रेलवे गुड्स शेडों में स्टैकिंग के लिए लीज पर जमीन देगी रेलवे
रेलवे गुड्स शेडों में स्टैकिंग के लिए लीज पर जमीन देगी रेलवे
डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे द्वारा रेलवे गुड्स शेडों में स्टैकिंग के उद्देश्य हेतु लीज पर रेलवे भूमि दी जाएगी। इच्छुक पार्टियां रेलवे भूमि के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पोर्टल, आईआर-एलएसपीएस (भारतीय रेलवे लीज लाइसेंस प्रोसेसिंग सिस्टम) पर आवेदन कर सकती हैं। अधिकृत हैंडलिंग एजेंट, ट्रांसपोर्टर रेलवे भूमि स्टैकिंग प्रयोजन हेतु लेना चाहते हैं तो इस संबंध में कंसाइनर, कंसाइनी से एनओसी लेकर आवेदन उक्त पोर्टल पर कर सकते हैं। भूमि का स्वामित्व रेलवे के पास बना रहेगा। विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे बोर्ड का 04 अक्टूबर 2022 का मास्टर सर्कुलर आन पॉलिसी फार मैनेजमेंट आफ रेलवे का अवलोकन किया जा सकता है। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद अमरेश कुमार ने दी है।