फॉर्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामलों को जल्द करें निष्पादन

0

फॉर्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामलों को जल्द करें निष्पादन 

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने फार्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामले, वल्नरेबल बूथ की मैपिंग, क्रिटिकल बूथ की मैपिंग, बूथ में एएमएफ की व्यवस्था, केंद्रीय सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था, बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद, झरिया एवं निरसा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को फॉर्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिया। साथ हीं जिन बूथों पर एएमएफ से संबंधित अगर कोई कमी हो या अब तक एएमएफ की व्यवस्था नही की गई हो तो वैसे बूथों पर एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक सभी स्थानों में करवा लेने हेतु निर्देशित किया। जिन जिन क्षेत्रों में कम वोटिंग प्रतिशत है वहां स्वीप की गतिविधियां और तेज कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुल्ला मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *