मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किन्नर समाज प्रदान करेगा सहयोग

0

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किन्नर समाज प्रदान करेगा सहयोग

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव में झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किन्नर समाज सहयोग प्रदान करेगा। इस संबंध में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जामाडोबा स्थित झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी से उनके आवास पर मुलाकात की। नगर आयुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा के निर्देश पर उनसे मुलाकात की है।

झरिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम के हर कर्मी व्यापक रूप से जनसंपर्क कर रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे है। सहायक नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक करने के लिए निर्देशित किया है। मौके पर झरिया विधानसभा की एआरओ सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  हेमा प्रसाद, झरिया विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ सह अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद,जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, बीएलओ  मिथलेश विश्वकर्मा, मधुसूदन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *