मतदान के लिए किया गया जागरूक
मतदान के लिए किया गया जागरूक
डीजे न्यूज, धनबाद : स्वीप कोषांग के तत्वावधान में रविवार को
गोल्फ ग्राउंड में सुबह टहलने आए लोगों के बीच मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोकतंत्र को मजबूत बनाने, क्षेत्र मे शत प्रतिशत मतदाताओ के द्वारा मतदान सुनिश्चित करने एवं समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने के लिए लोगों ने हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किया। साथ ही लोगों ने सेल्फी स्टैंड में सेल्फी भी ली। कोयला नगर में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों के बीच स्वीप कोषांग के पदाधिकारी ने मतदान के प्रति जागरूक किया एवं सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवा ऐप की जानकारी दी। इसके अलावे स्वीप कोषांग द्वारा अलग अलग चौक-चौराहों पर लगे चाय स्टॉल में आए लोगों के साथ चाय पर चर्चा कर मतदान की महत्ता से अवगत कराया गया। साथ ही 25 मई के दिन घरों से निकलकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ को जागरूक करना है। स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। पदाधिकारियों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने घर से निकले एवं अपने मत का प्रयोग करें।