सड़क निर्माण में गड़बड़ी की सीओ ने की जांच
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की सीओ ने की जांच
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के घोषालडीह बारकेतनी ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में अनियमितता की जांच करने शनिवार को कार्यस्थल पर अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता पहुंचे। उनके साथ में अंचल निरीक्षक नीरज कुमार भी थे। अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पुलिया निर्माण कार्य एवं गार्डवाल निर्माण कार्य के लिए कार्यस्थल पर रखे अवैध पत्थर के बारे में कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी से भी जानकारी ली।
आपको बता दें ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से घोषालडीह से बारकेतनी तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं गार्डवाल व पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कार्य में अनियमितता बरतने एवं अवैध पत्थर का उपयोग किए जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया था। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग के कनिय अभियंता एवं पूर्वी टुण्डी अंचलाधिकारी से की थी। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि कार्यस्थल पर मौजूद संवेदक प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं घटिया व अवैध पत्थर उपयोग नहीं करने को कहा गया है।