पुलिस ने होटलों में की छापेमारी, नहीं मिला शराब
पुलिस ने होटलों में की छापेमारी, नहीं मिला शराब
छापेमारी की सूचना लीक होने से पुलिस के हाथ खाली
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शनिवार को पूर्वी टुंडी थानेदार मदन चौधरी एवं पुलिस निरीक्षक साजिद हुसैन के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य सड़क किनारे स्थित विभिन्न होटलों एवं दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया परंतु किसी भी होटल या दुकान से शराब या नशीली पदार्थ बरामद नहीं हो सका। थानेदार का कहना है कि संभवतः छापेमारी अभियान की सूचना होटल संचालकों को लग गई थी जिस कारण किसी भी होटल से शराब की बरामद नहीं हो सकी। इधर लोगों में चर्चा है कि बिना शराब के होटल में भोजन का मजा ही नहीं और छापेमारी में शराब बरामद नहीं होने से छापेमारी अभियान पर ही सवाल उठ रहा है।