जमुआ में चला मतदाता जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान
जमुआ में चला मतदाता जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र धुरगड़गी पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जहां मतदाताओं के बीच मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी (स्वीप कोषांग) सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों को वोट के महत्व की जानकारी दी। साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इसके अलावा नोडल पदाधिकारी ( स्वीप कोषांग) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके अनुसार कोडरमा लोकसभा क्षेत्र एवं गांडेय उप चुनाव में
20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को चुनाव कराया जाना है। सभी को इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। इस दौरान पंचायत के 84 वर्षीय बुजुर्ग हिरामन महतो जी ने बताया कि यह हमारे लिए एक राष्ट्रीय त्योहार है। चुनाव में सबकी सकारात्मक भागीदारी होनी चाहिए। हमने अभी तक सभी चुनावों में हिस्सा लिया है और अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हम दूसरों को भी मतदान देने के लिए जागरूक करेंगे। ताकि हमारे पंचायत में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, डीसीपीयू काउंसलर नीलम कुमारी, आशुतोष कुमार तिवारी, मोना प्रेरणा सुरीन आदि उपस्थित थे।