मुखौटे की तरह काम कर रही है केंद्रीय एजेंसियां : राजेश ठाकुर

0

डीजेन्यूज रांची : भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया जा रहा हर एक कदम स्वागतयोग्य है। लेकिन वह कदम न्यायपूर्ण व निष्पक्ष होना चाहिए। लेकिन जो कुछ हांे रहा है इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की साजिश चल रही है। यह कहना है झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए स्पष्ट कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की गतिविधियों से लगता है कि पूरे देश में सिर्फ वहीं भ्रष्टाचार है जहां गैर भाजपा दलों का शासन है। ईडी को इस पूरी कार्रवाई का विवरण बताना चाहिए कि किस मामले में यह कार्रवाई की गई है और क्या.क्या मिला है। पूरे देश में इस तरह की कितनी कार्रवाई की गई है और किन राज्यों में की गई है। अगर कार्रवाई का दायरा गैर भाजपा शासित राज्यों में ही है तो फिर यह मानना गलत नहीं होगा कि गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की साजिश चल रही है। केंद्रीय एजेंसियां भाजपा सरकार के मुखौटे की तरह काम कर रही है। ऐसा ना होता तो जो काम एक ईमेल भेजकर कराया जा सकता था अथवा व्हाट्सएप से मैसेज दे देते उसके लिए स्पेशल मैसेंजर भेज कर पूरे देश में क्या संदेश देने का प्रयास किया गया है। ईडी ने जो कार्रवाई की है उससे संबंधित मीडिया में तरह.तरह की बातें आ रही हैं जो सूत्रों और मुखबिरों के हवाले से लिखी जा रही है, बताया जा रहा है कि महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। ऐसे में ईडी को सामने आकर इन दस्तावेजों को दिखाना चाहिए। मीडिया ट्रायल करना गलत बात है। राजेश ठाकुर ने दोहराया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं लेकिन यह निष्पक्ष होना चाहिए। हाल के दिनों में जिस तरह की गतिविधियां चल रही हैं उससे स्पष्ट लग रहा है कि राज्य में सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *