एग्यारकुंड बीडीओ ने की चेकपोस्ट का निरीक्षण
एग्यारकुंड बीडीओ ने की चेकपोस्ट का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा आम चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक – चौराहों, चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एग्यारकुण्ड बीडीओ मधु कुमारी ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती चिरकुंडा चेकपोस्ट, मैथन डैम चेकपोस्ट एवं मैथन ओपी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें। इसके अलावा विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।