धनबाद – झरिया के बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
धनबाद – झरिया के बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को मटेरियल कोषांग की समीक्षा की। उन्होंने धनबाद एवं झरिया के एईआरओ को उनके क्षेत्र के सभी बूथ का भौतिक सत्यापन करने और बूथ में पानी, बिजली, लाइट, पंखा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी मिलने पर उसकी सूची बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं मतदान के दिन ईवीएम के त्रुटि रहित संचालन के लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को ईवीएम की अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।