वोटर अवेयरनेस फोरम व स्वीप एक्टिविटी में तेजी लाने का निर्देश
वोटर अवेयरनेस फोरम व स्वीप एक्टिविटी में तेजी लाने का निर्देश
धनबाद; लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने स्वीप कोषांग की समीक्षा करते हुए वोटर अवेयरनेस फोरम तथा स्वीप एक्टिविटी में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, मॉल, युनिक बूथ, क्रिटिकल बूथ, ट्रांसजेंडर बूथ, ट्राइबल बूथ, वलनरेबल बूथ सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नई प्रकार की स्वीप एक्टिविटी करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने विशेष कर झरिया एवं धनबाद के कम प्रतिशत मतदान दर्ज कराने वाले मतदान केंद्रों पर फोकस कर, वहां बड़े पैमाने पर स्वीप प्लान बनाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही टाटा स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, मैथन पावर लिमिटेड, आइआइटी आइएसएम, बीआइटी सिंदरी, रेलवे सहित अन्य संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का आयोजन करने का भी निर्देश दिया। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला मौजूद थे।