अवैध वस्तुओंं के तस्करी पर रोक के लिए करें छापेमारी : नमन प्रियेश लकड़ा
अवैध वस्तुओंं के तस्करी पर रोक के लिए करें छापेमारी : नमन प्रियेश लकड़ा
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के संबंध के विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी प्रकार के अवैध वस्तुओं के तस्करी पर रोक लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से छापेमारी एवं जब्ती से संबंधित गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल की जानकारी के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए।
सभी प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे जब्ती से संबंधित कार्यों तथा आँकड़ों का ससमय ऑनलाइन ईएसएमएम पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई।
Standard Operating Procedure For Seizure and Release of Cash and Others के संबंध में जानकारी दी गई।
FSs एवं SSTs द्वारा किये जा रहे छापेमारी जब्ती से संबंधित आँकड़ों ऑनलाईन अपलोड कराने के पश्चात् संबंधित प्रवर्तन एजेन्सी द्वारा उस पर विभागीय निदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
राज्य स्तर से प्रवर्तन एजेंसयों के द्वारा किए जानेवाले कार्यों हेतु उपलब्ध कराए गए PPT के माध्यम से सभी उपस्थित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।