संतोषी पूजा को ले टाटा सिजुआ में निकली कलश यात्रा
संतोषी पूजा को ले टाटा सिजुआ में निकली कलश यात्रा
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा सिजुआ एक नंबर में मां संतोषी पूजा महोत्सव के निमित गुरुवार को कलश यात्रा निकाली ग ई। सिर पर कलश लिए 151 महिला व कन्याएं जोगता, टाटा सिजुआ छह नंबर का भ्रमण करते हुए टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित जोड़िया पहुंची। यहां पंडित मनोहर पांडेय ने वेद मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन करवा कलशों में जलभरण करवाया। जल लेकर श्रद्धालु वापस उसी रास्ते से मंदिर परिसर पहुंचे। बैंड बाजा के साथ निकली यात्रा के दौरान जयकारे लगाते श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में निशान पताका लिए चल रहे थे। यहां वहां जहां तहां है संतोषी मां,,,,करती हूं तुम्हारा व्रत मैं स्वीकार करो मां,,,,मैं तो आरती उतारुं रे संतोषी माता की जय जय संतोषी मां की जय,,,,आदि गीतों से इलाका गुंजायमान हो उठा है। यजमान गंगा हाड़ी थे। पांच दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शुक्रवार से पूजा अर्चना शुरू होगा, जबकि शाम को पंडाल का उदघाटन किया जाएगा।
प्रतिदिन संध्या बेला आरती होगी, जबकि 17 मार्च को मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर प्रस्तुति देंगी। 18 मार्च को प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजन का समापन होगा। सफल बनाने में समिति के राजीव कुमार, सुरेंद्र नोनिय, प्रकाश हाड़ी, अनिल राजवंशी, अमन हाड़ी, मुन्ना पासवान सहित समाज के हर तबके के लोग सक्रिय हैं।