अपर समाहर्ता ने की ईवीएम कोषांग की समीक्षा
अपर समाहर्ता ने की ईवीएम कोषांग की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद : अपर समाहर्ता सह ईवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी विनोद कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए ईवीएम कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय में बैठक कर विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने ईवीएम कोषांग में योगदान नहीं देने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम संचालन व रखरखाव से सबंधित मार्गदर्शिका का अध्ययन करने और उसका शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। बैठक में ईवीएम के प्रथम व द्वितीय रेंडमाइजेशन, सीलिंग एंड कमिश्निंग, ईवीएम की सुरक्षा, डिस्पैच आदि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।