नहीं चलेगी धनबाद मंडल के दो जोड़ी ट्रेनें
नहीं चलेगी धनबाद मंडल के दो जोड़ी ट्रेनें
डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन के एफओबी सं. 1 के निराकरण कार्य के लिए 15 मार्च 17 मार्च को ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है। सूची में देखें कौन सी ट्रेन कब रद है।
15 मार्च को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
15 मार्च को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी- शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
15 मार्च को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना- वाराणसी मेमो।
16 मार्च को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी- बरकाकाना मेमो।