धनबाद रेल मंडल के कई परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास 12 को
धनबाद रेल मंडल के कई परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास 12 को
ढीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही दस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इसके परिचालन का शुभारंभ करेंगे। इस कड़ी में प्रधानमंत्री धनबाद रेल मंडल में 17500 करोड़ रुपये की लागत के क ई परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे। यह जानकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार ने दी। डीआर एम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पीएम सिंदरी कारखाना के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल परियोजना का आनलाइन आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को धनबाद रेल मंडल के 11 स्थान पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन शामिल होंगे। एडीआर एम ने कहा कि पीएम गोमो, कतरास, प्रधानखंता सहित क ई स्टेशनों पर वन प्रोडक्ट स्टाल की शुरुआत करेंगे। प्रेस वार्ता में मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।