नौंवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुआ परीक्षा केंद्र प्रशासन
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : गिरिडीह से शुक्रवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जिसने परीक्षा की गरिमा पर ही सवाल खड़े कर दिए गए है। ऐसा लग रहा था मानों परीक्षा केंद्र प्रशासन इसे एक मजाक के रूप में ले रहा हो। देखते ही देखते यह तस्वीर साॅशल मीडिया में वायरल हो गयी। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है नौंवी कक्षा को बोर्ड परीक्षा चल रही है। एक छोटे से कमरे में क्षमता से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जगह न होने से बैठने में परेशानी हो रही है। लिहाजा परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं एक दूसरे के सामने हैं। ऐसे में परीक्षा के नियमों के पालन की बात बेमानी है। यह बात तब सामने आई जब झामुमो की एक टीम ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार पप्पू की अगुवाई में एक टीम ने आर० के० महिला कॉलेज, गिरिडीह में परीक्षार्थियों से भेंट की। देखा गया कि आर०के० महिला कॉलेज में परीक्षार्थियों की क्षमता से ज्यादा बच्चों का सेंटर बना दिया गया है। वर्ग 9 के विद्यार्थियों को जमीन में बैठ कर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया। जब अजित कुमार ने डीइओ से बात की तो टाल.मटोल किया जाने लगा। मामले की जानकारी उपायुक्त तथा शिक्षामंत्री को भी दे दी गयी है। अजित कुमार ने कहा कि सारे साधन उपलब्ध रहने के बाउजूद इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नही बख्शे जाएंगे। साथ मे अभय सिंह, राकेश सिंह रॉकी, प्रदोश कुमार एवं अन्य मौजूद थे।