गोविंदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में 29 फरवरी से ठप है रजिस्ट्री
गोविंदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में 29 फरवरी से ठप है रजिस्ट्री
परेशान हैं क्रेता विक्रेता व डीडराइटर
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर अवर निबंधन कार्यालय में पिछले गुरुवार से एक भी दस्तावेज की रजिस्ट्री नहीं हुई है । सात दिनों से निबंधन का कार्य ठप रहने से लोग परेशान हैं। जमीन निबंधन के साथ-साथ विवाह निबंधन का भी कार्य ठप है। गोविंदपुर के तत्कालीन अवर निबंधक संतोष कुमार रजक का रांची ग्रामीण अवर निबंधक पद पर तबादला होने के बाद पिछले फरवरी माह में लगातार 8 दिनों तक निबंधन का कार्य ठप था। रजक के स्थान पर अब तक किसी की प्रति नियुक्ति नहीं हुई है। धनबाद के निबंधक को यहां का अतिरिक्त प्रभार मिला है। एक ही निबंधक के दो स्थानों पर प्रति नियुक्त होने और दोनों रजिस्ट्री ऑफिस की 15 किलोमीटर दूरी होने के कारण धनबाद के निबंधक यहां बहुत समय नहीं दे पाते हैं । इस कारण निबंधन का कार्य विगत फरवरी माह से ही प्रभावित हो रहा है। यहां दस्तावेजों का अंतिम निबंधन विगत 28 फरवरी को हुआ था। 29 फरवरी और 1 मार्च को धनबाद के निबंधक की ड्यूटी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगी थी। इस कारण वह यहां समय नहीं दे सके। इस बीच 29 फरवरी को ही गोविंदपुर अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान सहायक शैलेश कुमार ने अवकाश ग्रहण कर लिया। उसके बाद से यहां निबंधन का कार्य पूरी तरह तप हो गया है । इस कार्यालय में गोविंदपुर अंचल के अलावा टुंडी अंचल, पूर्वी टुंडी अंचल, निरसा अंचल, कलियासोल अंचल और एगयारकुंड अंचल के जमीन की रजिस्ट्री होती है। यही कारण है कि प्रतिदिन दर्जनों लोग निबंधन के लिए यहां आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं । निबंधन का कार्य ठप रहने से सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की भी क्षति हो रही है। निबंधन का कार्य ठप रहने से जमीन क्रेता- विक्रेता और डीड राइटर मुश्किल में हैं। सामाजिक संस्था नागरिक समिति ने निबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव तथा मुख्यमंत्री को अलग-अलग पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि गोविंदपुर अवर निबंधन कार्यालय झारखंड सरकार को अच्छा राजस्व देता है। यहां प्रतिदिन 30 से 35 दस्तावेजों का निबंधन होता है । विवाह निबंधन की संख्या अलग है और यहां के रजिस्ट्रार का तबादला रांची हो गया है, परंतु किसी की पदस्थापना नहीं हुई है। समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि तत्काल धनबाद निबंधन कार्यालय के निबंधक को गोविंदपुर का प्रभार दिया गया है, परंतु एक ही अधिकारी के दो स्थान पर पदस्थापित रहने और दोनों कार्यालय की दूरी करीब 15 किलोमीटर होने के कारण धनबाद के निबंधन यहां पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे । इससे निबंधन का कार्य प्रभावित हो रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं । पत्र में लिखा गया है कि दस्तावेजों की संख्या और राजस्व को देखते हुए इस महत्वपूर्ण अवर निबंधन कार्यालय को स्वतंत्र अवर निबंधक की सख्त जरूरत है। पत्र में आचार संहिता लगने के पूर्व गोविंदपुर निबंधन कार्यालय मे निबंधक पदस्थापित करने की मांग की गई है।