रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने 26 बेटियों को दी साइकिलें
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने 26 बेटियों को दी साइकिलें
बेटियों को अब स्कूल जाने में नहीं होगी परेशानी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के सदस्यों ने शुक्रवार को स्कूल जाने वाली लड़कियों के बीच 26 साइकिलें वितरित की। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन वैभव शाहबादी ने कहा कि हमारा क्लब गिरिडीह के उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को शिक्षित करने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके लिए हम उन लड़कियों की भी तलाश कर रहे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ हैं। योग्य पाए जाने पर, हमारे क्लब के सदस्य सामूहिक रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी करे। लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के एक हिस्से के रूप में, हमारे क्लब ने उन लड़कियों को साइकिल वितरित करने का निर्णय लिया जो दूरी के कारण स्कूल नहीं जा पाती हैं। हमें उम्मीद है कि इन छोटे-छोटे कार्यों से एक दिन हम गिरिडीह में शत-प्रतिशत साक्षरता दर हासिल कर सकेंगे।
समारोह के सफल आयोजन में मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल शिव प्रकाश बागेडिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, रोटरी गिरिडीह कपल्स के अध्यक्ष वैभव शाहाबादी, सचिव हरिंदर मोंगिया, सिद्धार्थ गौरिसरिया, अनित खण्डेलवाल व सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सलूजा का अहम योगदान था। इस मौके पर रोटरी कपल के गीत सलूजा, स्वाती बगेङिया, नम्रता शाहाबादी, बलविंदर सलूजा, गुरविंदर सलूजा, अविशेक बगेडिया, सोनिका तरवे, अंशुल तुलसियान, पुलक तुलसियान, विकास जैन आदि शामिल हुए थे।