पीएम मोदी 19 नवनिर्मित अंडरपास का करेंगे ऑनलाइन उदघाटन

0

पीएम मोदी 19 नवनिर्मित अंडरपास का करेंगे ऑनलाइन उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद : विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत 554 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 15 सौ रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का ऑनलाइन उदघाटन व शिलान्यास करेंगे।

इस क्रम में पीएम धनबाद रेल मंडल के गोमो व बोकारो के तेलों के बीच दो अंडरपास सहित 17 नवनिर्मित अंडरपास का आनलाइन उदघाटन करेंगे। उक्त जानकारी डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने शनिवार को पत्रकारों को दी। डीआर एम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर पास के निर्माण से ट्रेन, वाहन व पैदल यात्रियों के बीच टकराव की स्थिति को खत्म करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आती है। डेमू और लातेहार रेलवे स्टेशन के बीच, हजारीबाग स्टेशन के समीप सड़क पुल का निर्माण कराया जाएगा। रेल व राज्य सरकार की संयुक्त लागत से इस निर्माण को पूरा कराया जाएगा। गोमो और तेलो स्टेशन, कजरी और रजहरा स्टेशन, डाल्टनगंज और कजरी स्टेशन, बोकारो और गोमिया स्टेशन, डाल्टनगंज और कजरी स्टेशन, हजारीबाग रोड स्टेशन और केशरवारी स्टेशन, चेतर और रिचुघुटा स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के बीच समपार फाटक के बदले न ए अंडरपास का आनलाइन उदघाटन करेंगे। डीआर एम ने कहा कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच कविता, निबंध, चित्रकला समेत क ई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के साथ पीएम डिजीटली रूप से जुड़ेंगे और बच्चों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अलग-अलग स्टेशनों पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर वरीय अधिकारियों और सुपरवाइजर की तैनाती की ग ई है। पत्रकार वार्ता के दौरान डीआर एम के अलावा वरीय अधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *