शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मिले योजनाओं का लाभ: डीसी
शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मिले योजनाओं का लाभ: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रखंड व अंचल में लगाये जा रहे शिविर में प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति एवं प्रविष्टि से संबंधित समीक्षा की गई।इस दौरान डीसी ने कहा कि जिलें के शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला एवं एससी एसटी पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने हेतु सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अर्हता रखने वाले शत प्रतिशत लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उनके पेंशन योजना को स्वीकृत करते हुए अगले माह से उन्हें योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना में स्वीकृत प्रदान करने, बिरसा सिंचाई कूप योजना को धरातल पर उतारने, बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के चयन हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ मिले इसी प्राथमिकता के साथ सभी पदाधिकारी कार्य करें।बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंकिता कुजूर, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी चिरकुंडा संदीप पासवान, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी मौजूद थे।