कार से कुचलकर टुंडी में वनकर्मी की मौत, आक्रोशितों ने चार घंटे किया सड़क जाम

0

कार से कुचलकर टुंडी में वनकर्मी की मौत, आक्रोशितों ने चार घंटे किया सड़क जाम

70 हजार रूपये मुआवजा, आश्रित को दैनिक मजदूरी पर नियोजन पर बनी सहमति

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी बाहर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे गोविंदपुर की ओर से आ रही एमजी हेक्टर कार संख्या ने कोलहर की और से आ होंडा साइन बाइक को सामने से ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार टुंडी पंचायत के परसाटांड़ निवासी 35 वर्षीय बिरालाल सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई। बिरालाल सोरेन वन विभाग टुंडी में दैनिक मजदूर के तौर पर काम करता था। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य मार्ग को पेट्रोल पंप के समीप बीच सड़क पर शव को रखकर लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया।

ग्रामीण मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो दलबल के साथ पहुंचे और सड़क जाम हटाने का आग्रह किया। आक्रोशित लोग नहीं माने और स्थानीय प्रशासन हाय- हाय, टुंडी पुलिस हाय -हाय, टुंडी बीडीओ हाय- हाय, टुंडी वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी हाय -हाय आदि नारे लगाने लगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र चौरसिया, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजुल, प्रभारी फॉरेस्टर गोविंद मिस्त्री आदि प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलीन बास्की, जेबीकेकेएस के केंद्रीय सचिव कनक गुप्ता, कोलहर के मुखिया विजय मंडल, रविकांत मंडल, झामुमो नेता रमेश टुडू, फूलचंद किस्कू, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, मैनेजर हेंब्रम आदि लोगों के समक्ष वार्ता की। कड़ी मशक्कत के बाद तत्काल मुआवजे के तौर पर 70000/- रुपए नगद एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार विधवा पेंशन अबुआ आवास, वन विभाग में एक परिजन को दैनिक मजदूर के तौर पर नौकरी व सरकारी प्रवधान के अनुसार अन्य सहयोग करने पर सहमति बनी।तब सड़क से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया और सड़क जाम हटाया गया। क्षतिग्रस्त एमजी हेक्टर निजी कार, और बाइक टुंडी पुलिस जब्त कर थाने ले आई जबकि एमजी हेक्टर निजी कार के चालक को भी टुंडी पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *