हिल टॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग में मिली अनियमितता, छह वाहन जब्त
हिल टॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग में मिली अनियमितता, छह वाहन जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर सोमवार को अधिकारियों की टीम ने बीसीसीएल के गोंदुडीह में संचालित हिल टाप हाइ राइज आउटसोर्सिंग का औचक निरीक्षण किया। टीम में एसडीओ उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, राज्य कर पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी सहित जिला खनन टास्क फोर्स शामिल थी। टीम ने टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं, की जांच की। जांच में पाया गया कि हिल टॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग में निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है। साथ ही कई अनियमितता भी उजागर हुई।
जिसमें आउटसोर्सिंग में अलग अलग प्रवेश एवं निकास द्वार के स्थान पर एक ही द्वार पाया गया। वहीं ड्रेस के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे आदि भी नहीं मिला। इसके अलावा आउटसोर्सिंग परियोजना से निकलने पर एवं रेलवे साइडिंग तक पहुंचने पर लोड कोयले का वजन करने से संबंधित निर्देश का भी पालन नहीं किया जा रहा था। टीम ने आउटसोर्सिंग कंपनी में प्रयोग करने वाले वाहनों की जांच की। इस क्रम में छह वाहनों में फिटनेस, इंश्योरेंस सहित मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों का उल्लंघन पाया गया। उल्लंघन करने वाले ऐसे छह वाहनों को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। टीम द्वारा आबादी क्षेत्र से आउटसोर्सिंग की दूरी का मिलान भी किया जाएगा। साथ ही प्रदूषण बोर्ड की शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन होने पर आउटसोर्सिंग कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम में पाये गए तथ्यों की रिपोर्ट उपायुक्त को समर्पित की जाएगी। जिसके बाद आउटसोर्सिंग कंपनी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।