तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी पूरी सत्याग्रह कल
तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी पूरी सत्याग्रह कल
21 को मशाल जुलूस व 22 को होगा चक्का जाम
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुनर्वास, पानी, बिजली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सिजुआ नागरिक समिति का प्रस्तावित तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। समिति पहले चरण में 20 फरवरी को मोदीडीह कोलियरी में सत्याग्रह आंदोलन करेगा। 21 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद भी मांगें पूरी नही हुई तो 22 फरवरी को मोदीडीह कोलियरी का चक्का जाम किया जाएगा। इस बाबत सिजुआ स्टेडियम में आंदोलन की तैयारी को लेकर समिति की बैठक हुई। बैठक में पूरे आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। जागरूरता अभियान चलाने को लेकर प्रचार वाहन निकालने, दीवार लेखन, प्रचार वाहन से प्रचार प्रसार करने व घर घर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता कर रहे समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आंदोलन को लेकर प्रबंधन सक्रिय तो हुआ है। जलापूर्ति बहाल करने के दिशा में काम प्रारंभ की गई है लेकिन शायद ये आई वाश है।
सभी को आंदोलन की सफलता को लेकर तैयार रहना है। हर हाल में हर घर से लोगो को आगे आना होगा। जब तक पूर्व की भांति पानी बिजली बहाल नही होती और सभी मांगो पर सम्मानपूर्वक समझौता नही होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में जनभावना से जुड़ी मांगों पर समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर केबी सहाय, रामेश्वर राम, सुरेश चौधरी, सिरी भुइयां, मन्नू अंसारी, सुनील रजवार, रिंटू सिन्हा आदि मौजूद थे।