आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देता संथाली जातरा : ज्ञान रंजन

0

आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देता संथाली जातरा : ज्ञान रंजन 

भाजपा नेता ने जीतपुर के मेमोरी में किया संथाली जातरा का उद्घाटन

डीजे न्यूज, धनबाद : शनिवार देर रात पीरटांड़ से सटे टुंडी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत नेमोरी गांव में संथाली जातरा का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रदेश भाजपा ज्ञान रंजन सिन्हा ने किया। जातरा का आयोजन नवयुवक मार्शल समिति क्लब नेमोरी ने किया था।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से यहां पर जातरा का उद्घाटन करने का निमंत्रण से मैं अभिभूत हूं। प्रकृति प्रेमी आदिवासियों के बीच इस प्रकार का कार्यक्रम लोगों में एकजुटता, प्रबंधन क्षमता एवं अपनी संस्कृति को बढ़ाने में बल प्रदान करता है।

इस आयोजन के लिए मैं समिति के अध्यक्ष जयराम बेसरा, सचिव रामलाल मुर्मू एवं इनके आस पास के दर्जनों गांव के 180 सदस्यों को मैं हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बिना किसी बाहरी आर्थिक सहयोग के इस प्रकार का आयोजन आदिवासियों के फंड मैनेजमेंट का भी सराहनीय उदाहरण है।मौके पर चंद्र मोहन राय, श्यामलाल मुर्मू, फेनी यादव, विजय चौधरी सहित इस क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *