विपक्षी सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही भाजपा : दीपांकर
विपक्षी सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही भाजपा : दीपांकर
भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू, भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान
सुधीर सिन्हा, गिरिडीह : जमुआ से मिर्जागंज तक बड़ी संख्या में माले समर्थकों के ‘जन संकल्प मार्च’ तथा मिर्जागंज में शहीदों को श्रद्धांजलि और पार्टी महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य के उद्घाटन भाषण के साथ ही शनिवार को भाकपा माले का 2 दिवसीय 13वां जिला सम्मेलन पूरी गर्मजोशी के साथ शुरू हुआ था।
सम्मेलन में जहां ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ का केंद्रीय नारा गूंज रहा है, वहीं आसन्न लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट को जीत लेने की भी शंखनाद साफ सुनाई दे रही है। सम्मेलन के लिए मिर्जागंज को कॉमरेड इबनुल हसन बसरू नगर तथा सम्मेलन स्थल सूर्य मंदिर धर्मशाला को कॉमरेड कार्तिक दास सभागार का नाम दिया गया है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए इसे राजनीतिक भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार बताया। साथ ही इसे इस बार उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि, किसानों के खिलाफ दमन करने वाली सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। इससे भाजपा सरकार से कारपोरेटों का रिश्ता साफ हो गया है। अब इस सरकार को सबक सिखाने का बाकी काम जनता को करना चाहिए।
विधायक विनोद सिंह तथा पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोगों से तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव में उतरने की अपील की।
झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ कॉमरेड राम ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय कमिटी सदस्य जनार्दन प्रसाद, राज्य सचिव मनोज भक्त, पर्यवेक्षक भुनेश्वर बेदिया तथा बिरजू राम सहित अशोक पासवान, राजेश यादव, सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो, राजेश सिन्हा, जयंती चौधरी, पूरन महतो, मनोवर हसन बंटी, असगर अली, मुस्तकीम अंसारी, किशोरी अग्रवाल, रामेश्वर चौधरी, नागेश्वर यादव, सकलदेव यादव, मुन्ना मिस्त्री, जयनारायण यादव, रीतलाल वर्मा, संदीप जायसवाल, प्रीति भास्कर, मीना दास, उस्मान अंसारी, रामू बैठा, भोला मंडल, पवन महतो, पूनम महतो, मेहताब अली मिर्जा, मनोज यादव, सलामत अंसारी, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, रामलाल मुर्मू, संजय यादव, मनोज यादव, श्याम किशोर हांसदा, बैजनाथ यादव, विजय पांडेय, मनोज पांडे, रेणु रवानी, सुनीता देवी, संतोष राय, उज्जवल साव, शंभू तुरी, प्रदीप यादव, पंकज वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।