टाटा डीएवी के बच्चों ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
टाटा डीएवी के बच्चों ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गुरुवार को टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल इलाके का भ्रमण किया। टाटा सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बांसकपुरिया, भेलाटांड चौक होते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन के कार्यालय तक ग ए।
इस दौरान बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को बच्चों ने गुलाब का फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने और एंबुलेंस को बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल करने का आग्रह किया। तेज रफ्तार में बाइक नहीं चलाने, गलत तरीके से ओवरटेकिंग नहीं करने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, गुड सेमेरिटन आदि के बारे में बताया गया। सिजुआ कोलियरी के सीनियर एरिया मैनेजर दीपक चंद्रमुखी, सुरक्षा प्रबंधक विकास कटारिया, टीएस एफ के विपिन चौधरी, ब्रजेश सिंह सहित छात्र-छात्राएं आदि शामिल थे।