पिट वाटर आपूर्ति की कवायद में जुटा प्रबंधन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : अंततः सिजुआ व आसपास इलाके में पिट वाटर की आपूर्ति शुरू कराने की कवायद में मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन जुट गया है। बुधवार को प्रबंधन की ओर से 1/2 खदान में पंप लगाने के कार्यों में तेजी लाया गया। मोदीडीह कोलियरी के नए परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह ने योगदान देने के साथ ही पानी की समस्या को दूर करने की दिशा में कदम उठाया। पीओ ने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में 1/2 खदान के अंदर पंप बैठाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि खदान के नीचे से चोरों ने एक हालेज मशीन को खोल लिया था। इस वजह से खदान के अंदर छोटा किरान भेजा गया। इसी मशीन के माध्यम से पंप भेजा जाएगा। बता दें कि पानी, बिजली व पुनर्वास की मांग को लेकर सिजुआ नागरिक समिति ने 20 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।