सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे : डीएसपी
सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे : डीएसपी
शांतिपूर्ण तरीके से करें सरस्वती पूजा
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन या पूजा के दौरान डीजे नहीं बजेगा। उक्त बातें पूर्वी टुंडी थाना परिसर में डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने शांति समिति की बैठक में कही। डीएसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रों के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।
जहां चुरूरिया पंचायत में पूजा के दौरान रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूचना मिलने पर कार्यक्रम के समिति सदस्यों एवं क्षेत्र के विभिन्न डीजे संचालकों को थाने बुलाया गया है ताकि विधि व्यवस्था की समस्या न हो। शांति पूर्ण पूजा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसपी ने विशेषकर युवा वर्ग से संयमित होकर पूजा मनाने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, जिप सदस्य जेबा मराण्डी, इंस्पेक्टर मो साजिद हुसैन,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, अंचल निरीक्षक नीरज कुमार, मुबारक अंसारी, सुनील कुमार, मनोज महतो, वासुदेव कुमार, अजीत मिश्रा, काशीमुद्दीन अंसारी, चिंतामणि दे, शशिभूषण कुमार आदि मौजूद थे।