बजाज फाइनेंस का फर्जी अधिकारी बन साइबर ठगी कर रहे नौ अपराधी गिरफ्तार

0
IMG-20240212-WA0039

बजाज फाइनेंस का फर्जी अधिकारी बन साइबर ठगी कर रहे नौ अपराधी गिरफ्तार 

 25 मोबाइल फोन, 28 सिमकार्ड, 23 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, 4 पैन कार्ड और 13 आधार कार्ड बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने 9 ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और बजाज फाइनेंस कम्पनी का फर्जी अधिकारी बनकर वर्क फॉर होम का झांसा देकर और सेक्सटॉर्शन करने व एस्कॉर्ट सप्लायर बनकर पैसे करने का काम करते थे।

पुलिस ने जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह का चंदन कुमार, मोती कुमार साह, हीरोड़ीह थाना क्षेत्र के चुंगलखार का शैलेंद्र कुमार सिंह, देवरी थाना क्षेत्र का अभिषेक कुमार मिश्रा, सरिया थाना क्षेत्र के नगर केशवारी का राजू मंडल, विकास कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा का मो. सिराज, जमुआ थाना क्षेत्र के परगोडीह का सिकंदर कुमार राय और हजारीबाग जिला के गोरहर थाना क्षेत्र का दीपक कुमार शामिल हैं। इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, 23 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, 4 पैन कार्ड और 13 आधार कार्ड बरामद की है। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे है। इसी के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि गौरव कुमार, सावन कुमार साहा, सअनि संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, सौरभ सुमन, साकेत और जितेंद्र नाथ महतो को शामिल किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी ने बताया कि पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है जो बजाज का फाइनेंस कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करता था। साथ ही उसके गिरोह के जितने भी साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है वह काफी नए तरीके से लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे थे। बताया कि ये सभी साइबर अपराधी लोगों को नौकरी का झांसा देकर, गूगल पर अपना नम्बर अलग – अलग कम्पनियों के साइट पर पंच कर के कॉल आने पर सेक्सटॉर्शन करने एवं स्कॉट सप्लायर बनाकर पैसे ठगी करते थे। इसके अलावे ये लोग लोगों को वर्क फॉर फ्रॉम होम का झांसा देकर फर्जी सिम के माध्यम से लोगों को चूना लगाने का काम करते थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *