सरिया में सड़क हादसा, मजदूर की मौत
डीजे न्यूज, सरिया गिरिडीह : सरिया के पोखरियाडीह में बीती राय एक बाइक ने साइकिल सवार को पीछे से धक्का मार दिया। इससे साइकिल सवार 45 वर्षीय मजदूर नेत्रपाल की मौत हो गई जबकि बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए।
मृतक मजदूर नेत्रपाल यादव यूपी का निवासी था। कई वर्षो से वह सरिया के पोखरियाडीह स्थित अपने ससुराल में रहकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को भी रैक प्वाइंट से मजदूरी का काम कर वापस अपने घर जा रहा था। इसी बीच घर से महज कुछ दूरी पहले राजधनवार की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीण जब तक घटनास्थल पहुंचे तब तक दो बाइक सवार मौका देखकर फरार हो गए थे, जबकि एक बाइक सवार राजधनवार निवासी अजीत बरनवाल घायल अवस्था में पड़ा था। उसे पकड़ कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। सरिया पुलिस ने जख्मी अजीत को इलाज के लिए बगोदर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। बुधवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर आजसू नेता अनूप पांडेय व स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने के लिए सड़क जाम भी किया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक बाइक सवार का इलाज चल रहा है।