बगोदर में सड़क दुर्घटना, पति की मौत व पत्नी घायल
बगोदर में सड़क दुर्घटना, पति की मौत व पत्नी घायल
डीजे न्यूज़, गिरिडीह : जीटी रोड पर बगोदर के तिरला मोड़ के निकट मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 47 वर्षीय वासुदेव महतो की मौत हो गई। वह बोकारो जिले के पेक नारयणपुर थाना अंतर्गत कोठी का रहने वाला था। इस हादसे में उसकी पत्नी मालती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस दंपती को बगोदर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने वासुदेव महतो को मृत घोषित कर दिया।
इधर उसकी जख्मी पत्नी मालती को प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। वासुदेव अपनी पत्नी के साथ अपने घर कोठी से बाइक से रिश्तेदार के यहां चिचाकी पीपराडीह जा रहे थे। तिरला मोड़ के पास उनकी बाइक एक कार से टकरा गई। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। बगोदर थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।