गिरिडीह-कोडरमा सीमा पर जंगल में चल रहा था नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री
गिरिडीह-कोडरमा सीमा पर जंगल में चल रहा था नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री
पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी ने घोड़थंबा के कोदवारी जंगल में छापेमारी कर किया खुलासा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर गिरिडीह और कोडरमा के सीमा पर स्थित घोड़थंबा ओपी के कोदवारी में एक नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री के संचालन का खुलासा किया है। इस छापेमारी में धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद और घोड़थंभा ओपी प्रभारी प्रेम कुमार ने भी सहयोग किया।
घोड़थंभा ओपी अंतर्गत ग्राम ग्राम कोदवारी में एक अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री जो कोडरमा जिला सीमा पर घनघोर जंगल में स्थित है, वहां धनेश्वर राय के घर में छापेमारी कर इसका खुलासा किया गया। इस दौरान छह गैलन स्प्रिट, मैकडुअल ब्रांड की चौदह भरी हुई बोतल तथा पांच भारी हुई बॉटल इंप्रीयल ब्लू, सत्रह बोरी में करीब हजार पीस खाली बोतल, आठ खाली गैलन, करीब पांच सौ पीस आरएस का कोक तथा करीब पांच सौ पीस आईबी के कोक, एक पीस पांच सौ लीटर की पानी टंकी को जप्त किया गया है।