सुखाड़ व फसल राहत योजना की उपायुक्त ने की समीक्षा
सुखाड़ व फसल राहत योजना की उपायुक्त ने की समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को झारखंड राज्य फसल राहत योजना एवं मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के तहत रबी एवं खरीफ मौसम में जिले के किसानों द्वारा दिए गए आवेदन का सत्यापन एवं भुगतान संबंधित समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किसानों के फसल का सत्यापन एवं भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में रबी के कुल 21003 किसानों एवं खरीफ के कुल 91279 किसानों के द्वारा आवेदन किया गया है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, आईटी मैनेजर सहित कई संबंधित कर्मी उपस्थित थे।