शिक्षकों को बाल अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी : डीएसई

0

शिक्षकों को बाल अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी : डीएसई

डायट की कार्यशाला में जुटे डेढ़ सौ प्रधानाध्यापक

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : डायट गोविंदपुर में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची द्वारा प्रायोजित बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की गई। इसमें धनबाद जिलांतर्गत उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के लगभग 150 प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्देश्य बाल अधिकारों एवं उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम की जानकारी विभिन्न पक्षों को देना था ताकि बच्चों सहित विभिन्न हितधारक बच्चों के सुरक्षित एवं गरिमामय समग्र विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कक्षा कि बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण की मुख्य बातों की जानकारी देना एक शिक्षक का दायित्व है । उनके हितों की सुरक्षा के लिए सरकारी स्तर पर कई नियम बनाए गए हैं। इन नियमों की आवश्यकता इसलिए आई है क्योंकि बच्चे उससे प्रभावित होते रहे हैं । एक शिक्षक के लिए यह आवश्यक है वे इन नियमों को जानें और बच्चों के हितों की रक्षा करें। एक शिक्षा अधिकारी होने के नाते मैं आपको इस संदर्भ में सहायता के लिए सदैव तत्पर हूं ।

कार्यशाला की शुरुआत शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर हुई। उसके पश्चात विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम, बाल विवाह, बाल श्रम अधिनियम , पॉक्सो ऐक्ट, जस्टिस जुवेनाइल ऐक्ट, शिक्षा अधिकार अधिनियम, एनसीपी सीआर ऐक्ट, मिशन वात्सल्य आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा आयोजित की गई। राज्य साधन सेवी दिलीप कुमार कर्ण तथा सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी ने इन सारे विषयों पर विस्तृत तथ्य प्रस्तुत किए।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि बाल संरक्षण के लिए विशेष कानून बने हुए हैं जिसे सबों को जानने की आवश्यकता है। आज के इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अशोक पाल आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डायट गोविंदपुर की सुनीता ने किया। कार्यक्रम में पदाधिकारी साधन सेवी, प्रधानाध्यापक, बीईईओ, डायट के साधन सेवी तथा अन्य कर्मी के रूप में 200 लोग उपस्थित रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *