पीएम, सीएम, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 को धनबाद में
पीएम, सीएम, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 को धनबाद में
उपायुक्त ने की नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति
डीजे न्यूज, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी अल्ग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 4 फरवरी को धनबाद आ रहे हैं।पीएम हर्ल सिंदरी तथा बरवाअड्डा हवाईअड्डा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गोल्फ ग्राउंड में आयोजित झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे। कांग्रेस की ओर से चल रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी धनबाद में रहेंगे। 4 फरवरी को ही जेएसएससी की परीक्षा भी है। एक ही दिन में वीआईपी गतिविधियों और परीक्षा को देखते हुए डीसी वरुण रंजन ने सोमवार को बैठक कर सभी पदाधिकारियों के बीच कार्यों का आवंटन किया।
सभी कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारियों की टैगिंग की गई।।हर्ल कारखाना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए डीडीसी शशि प्रकाश सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं बरवाअड्डा हवाईअड्डा में प्रधानमंत्री के जनसभा के लिए एलआरडीसी सतीश चंद्रा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के न्याय यात्रा के लिए नगर आयुक्त रविराज शर्मा नोडल पदाधिकारी होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के लिए डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जेएसएससी परीक्षा हेतु एडीएम (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी कार्यक्रम हेतु कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी हैलीपेड को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभी अप्रोच रोड की मरम्मती करने के लिए आरसीडी के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। शहर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिथियों के ठहराव की व्यवस्था, पीएमओ ऑफिस की व्यवस्था, स्टेज की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, रूट चार्ट, मीडिया मैनेजमेंट समेत हर छोटे-छोटे कार्यों की डिटेलिंग के लिए डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
■बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डायरेक्टर डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलकांत गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, सहायक श्रम आयुक्त रंजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।