गिरिडीह में 23 केंद्रों मे रविवार को होगी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

0

गिरिडीह में 23 केंद्रों मे रविवार को होगी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए डीसी-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 28 जनवरी रविवार को पूर्वाहन 08.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक तीन पालियों में जिला मुख्यालय स्थित-23 (तेईस) परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाना है। उक्त परीक्षा का संचालन बिना किसी अवरोध / बाधा के पूर्ण पारदर्शिता तथा उच्च विश्वासनीयता को बनाए रखते हुए कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

दिए गए आदेश में कहा गया कि परीक्षा केन्द्रों में शांति एवं विधि-व्यवस्था के साथ-साथ कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के सामने स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-केन्द्र ऑब्जर्वर, पेट्रोलिंग दण्डाधिकारी, उडनदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को रविवार को अनिवार्य रूप से प्रातः 05:30 बजे से सम्पूर्ण परीक्षा समाप्ति तक प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं मेटल कलम, किताब, नोटबुक, कैलकुलेटर, पेजर, मोबाईल फोन, डीजिटल डायरी, लॉगबुक इयर फोन, ब्लुटुथ, स्मार्टवाच अथवा कोई अन्य संचार यंत्र/इलेक्ट्रोनिक इत्यादि उपकरण अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र परिसर में लेकर ना जाए इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *