मुख्यमंत्री 31 को गिरिडीह मेंं करेंगे अबुआ आवास योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री 31 को गिरिडीह मेंं करेंगे अबुआ आवास योजना का शुभारंभ
डीसी ने अधिकारियों संग बैठक कर बनाई समितियां, दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को गिरिडीह में अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस समिति में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सभी पदाधिकारी आपसे समन्वय के साथ कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए निम्नांकित समितियां गठित की गई
परिसदन भवन प्रबंधन समिति
भोजन प्रबंधन समिति
प्रोटोकॉल/स्वागत समिति
लाभुख प्रबंधन समिति
सभा मैदान प्रबंधन समिति
ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति
जनसंपर्क एवं आईटी समिति
बैठक में डीडीसी, आईएएस प्रशिक्षु, निदेशक डीआरडीए, सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, सभी डीएसपी, उप नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ सहित अन्य कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।