‘मूलभूत सुविधाओं को भी देने में विफल है झारखंड सरकार’
डीजेन्यूज धनबाद : प्रदेश में सरकार चला रहे लोग पूरी तरह भ्रघ्टाचार में लिच्त है। ऐसे में इस रारकार से विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है। पूरे प्रदेश का अब भगवान ही मालिक है। उक्त बातें संासद पीएन सिंह ने की वे शुक्रवार को भाजपा द्वारा आयोजित एक रैली सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
भाजपा महानगर जिला इकाई ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार की कुव्यवस्थाओं के खिलाफ रैली निकाली और नगर निगम का घेराव किया। इसके पहले सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला परिषद मैदान में एकत्रित हुए। वहां से रैली की शक्ल में रणधीर वर्मा चौक होते हुए निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंच कर रैली सभा में बदल गई।
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रांची की निवर्तमान मेयर आशा लकड़ा सहित सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा एवं ढुल्लू महत्त्व ने भी संबोधित किया। आशा लकड़ा ने नगर निगम चुनाव में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि सरकार विकास कार्यों को ठप करना चाह रही हैं। इसीलिए वह शहरी निकायों का चुनाव कराने से भाग रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कई बार मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
सांसद पीएन सिंह ने राज सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि जिस सरकार में मुख्यमंत्री पर ही अवैध तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप लग रहा है ऐसे में उस प्रदेश का भगवान ही मालिक है।
विधायक राज सिन्हा ने पूरे प्रदेश में बिजली और पानी की कमी को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने में भी विफल रही है। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए हर बार आश्वासन दिया लेकिन आज आम आदमी बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रहा है। इस भीषण गर्मी में भी बिजली और पानी नहीं मिलना सरकार की असंवेदनशीलता को बताने के लिए पर्याप्त है।
विधायक ढुल्लू महतो विधि व्यवस्था को लेकर राज सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में अपराधी समानांतर सरकार चला रहे हैं। राज्य सरकार और पुलिस के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी चुप बैठे हैं। राज्य सरकार की चुप्पी के कारण अपराधी बेलगाम और आम जनता लाचार हो गई है।