प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का झामुमो स्थापना दिवस पर नहीं पड़ेगा असर : मथुरा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का झामुमो स्थापना दिवस पर नहीं पड़ेगा असर : मथुरा
चार फरवरी स्थापना दिवस समारोह में टुंडी की होगी मजबूत उपस्थिति
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : 4 फरवरी को धनबाद में प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रम से झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। झामुमो के 52वां स्थापना दिवस समारोह में टुंडी का मजबूत प्रतिनिधित्व रहेगा। उक्त बातें टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार को बीबीएम इंटर कालेज बड़बाद में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि भगवान राम पर मैं भी आस्था रखता हूं परंतु अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान टुंडी में साम्प्रदायिक तनाव होना राजनीतिक साजिश है। झामुमो के गढ़ माने जाने वाले टुण्डी में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की जानबूझकर कोशिश की गई है। देश में महंगाई और बेरोज़गारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। इसके विपरीत राज्य में झामुमो के हेमंत सरकार द्वारा प्रतिदिन विकास को नई दिशा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को पेंशन देने की घोषणा की है जिसकी कोई चर्चा नहीं हो रही है। 4 फरवरी को स्थापना दिवस कार्यक्रम में झामुमो अपनी ताकत का मजबूती से प्रदर्शन करेगा। बैठक में मुख्य रूप से बसंत महतो, गिरीलाल किस्कू, रामचंद्र मुर्मू, अजीत मिश्रा, सुबोधन मुर्मू, हाकिमुद्दीन अंसारी,तपन मंडल,बसीर अंसारी, प्रदीप मुर्मू,बिजय महतो, शत्रुघ्न मंडल,शैनुल अंसारी आदि शामिल थे।