हिट एंड रन मामले में तेजी से करें कार्यवाई : उपायुक्त
हिट एंड रन मामले में तेजी से करें कार्यवाई : उपायुक्त
ब्लैक स्पॉट की सूची देने का सभी बीडीओ को निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान गत बैठक की संपुष्टि, जागरूकता अभियान, गुड सेमेरिटन पॉलिसी, हिट एंड रन के लंबित मामले का निष्पादन एवं IRAD पर सभी सड़क दुर्घटनाओं की इंट्री करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने हिट एंड रन के मामलों में तेजी से कार्यवाई पूर्ण करने का निर्देश दिए। साथ ही सभी थानों को हिट एंड रन मामले में संबंधित थाना द्वारा फॉर्म A देने का निर्देश दिया।
NHAI को सड़क पर साइनेज वगैरह करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनकी सूची देने का निर्देश दिया गया। वहीं रोड नेटवर्क का विवरण देने के लिए संबंधित NHAI एवं पथ प्रमंडल के अभियंता को निर्देश दिया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, डीपीआरओ, रोड सेफ्टी ऑफिसर उपस्थित थे।