निर्भीक होकर मतदान करें मतदाता: डीसी
डीजे न्यूज,धनबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। डीसी ने मतदान के दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की भी शपथ दिलाई। साथ ही निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई। डीसी ने कहा कि 75 वर्ष के बाद भी देश ने लोकतांत्रिक मूल्य को सहेज कर रखा है। मतदान के समय पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी रहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग का एक ही उद्देश्य है कि मतदान के समय एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूटे नहीं। हमारे संविधान निर्माता ने सभी धर्म, जाति, समुदाय, महिला, पुरुष को मतदान करने का समान अधिकार दिया है। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने प्रथम बार वोटर बने संजना कुमारी, अक्षिता श्री, पूजा कुमारी, साहिल कुमार, निहार भूषण, स्नेहा कुमारी, सुदिता भास्कर, शीतल कुमारी, आशीष रंजन, अभय रंजन, सूरज प्रसाद सिंह एवं किरण किरण कुमारी को एपिक कार्ड सौंपा। डीसी ने नए मतदाताओं से कहा कि अपने मतदाता पहचान पत्र का उपयोग केवल आईडेंटिटी कार्ड के रूप में नहीं करें। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बीएलओ एवं एक-एक बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। डीसी ने वैसे सरकारी अधिकारी जिनका वोटर कार्ड दूसरे जिलों का है उन्हें इस जिले में अपना वोटर कार्ड बना लेने का अनुरोध किया। डीसीएलआर सतीश चंद्रा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।