सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वालों पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीजे न्यूज, धनबाद: श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर न्यू टाउन हाल में स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे डीसी वरुण रंजन ने कहा कि समारोह को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की गई है। धार्मिक स्थलों के आसपास रात में भी पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी। उन्होंने लोगों को भी सतर्क रहने और अपने पास पड़ोस में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर या संदिग्ध गतिविधियां की सूचना तुरंत संबंधित थाना को करने का आग्रह किया। सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की एक बार जांच कर लेने और बिना अनुमति के ऐसी गतिविधि नहीं करने देने का निर्देश दिया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तैयार चेक लिस्ट के अनुसार ही सभी तैयारियों को पूरा करने व धार्मिक अनुष्ठानों के संचालकों की सूची अपने पास रखने तथा डीजे पर धार्मिक सौहार्द बिगड़ने वाला गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स एवं वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। विभिन्न स्थलों पर अग्निशमन वाहन की तैनाती रहेगी। मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर रहेंगे। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि सोशल मीडिया का जवाबदारी पूर्ण तरीके से इस्तेमाल करें। इस पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि सभी अलर्ट रहकर अपना दायित्व का निर्वहन करें। अपराधियों और असामाजिक तत्वों से पुलिस निपट लेगी। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और बेहतर बनाना पुलिस का उद्देश्य है। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।