प्रतिबिंब पोर्टल को एसपी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बनाया हथियार
प्रतिबिंब पोर्टल को एसपी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बनाया हथियार
गिरिडीह में चार माह में 172 साइबर गिरफ्तार, 14 लाख 57 हजार रुपये बरामद, 392 मोबाइल व 477 सिम जब्त
सुस्मिता (गुड़िया), गिरिडीह : साइबर अपराध के मामले में गिरिडीह जिला जामताड़ा जिला को मात दे रहा था। देशभर से पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में गिरिडीह पहुंचती रहती थी। जामताड़ा से होते हुए यह अपराध पूरे गिरिडीह जिले में पहुंच चुका है। गिरिडीह के इस दाग को मिटाने के लिए नए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया। प्रतिबिंग पोर्टल के माध्यम से एक-एक कर साइबर अपराधियों को जेल के सलाखों के अंदर पहुंचाने की व्यवस्था की। प्रतिबिंब पोर्टल साइबर अपराधियों को ट्रैक करता है। ट्रैक होते ही एसपी दीपक शर्मा विशेष टीम गठित कर संबंधित ठिकानों में छापेमारी कराते हैं। इसका रिजल्ट शत-प्रतिशत होता है। एसपी दीपक शर्मा ने साथ ही शातिर लोग साइबर अपराध छोड़ें और युवक इस दल-दल में नहीं फंसे, इसके लिए व्यापक पैमाने पर समाज में जागरूकता अभियान चलाया। इतना ही नहीं, इस अभियान में उन्होंने समाज के सभी तबके के लोगों, युवाओं एवं छात्रों को जोड़ा। इसका नतीजा है कि गिरिडीह पुलिस पिछले चार महीने में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में काफी हद तक सफल रही है। यह प्रयास यदि इसी तरह जारी रहा तो निश्चित रूप से आने वाले समय में गिरिडीह साइबर अपराध से मुक्त हो जाएगा। पिछले चार महीने की बात करें तो गिरिडीह पुलिस 172 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही इनके पास से 14 लाख 57 हजार रुपये नगद बरामद की है। इसके अलावा 392 मोबाइल व 477 सिम भी जब्त की है।
यहां हम आपके समक्ष पिछले चार महीने में गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता का आंकड़ा पेश कर रहे हैं :
172
गिरफ्तारी,
392
जप्त मोबाइल,
477
सिम बरामद,
154
एटीएम व पासबुक बरामद,
10
चेकबुक बरामद,
17
पैनकार्ड बरामद,
14
आधार कार्ड बरामद,
27
वाहन बरामद,
आईपेड
03 बरामद,
लैपटॉप
02 बरामद,
नगद बरामद
14,37,310 रुपये
बंद कराये गए सिम की संख्या
229 व
बंद कराये गए IMEIनम्बर की संख्या 680