लखनऊ मंडल के ट्रेनें चलेगी बदले मार्ग से
लखनऊ मंडल के ट्रेनें चलेगी बदले मार्ग से
डीजे न्यूज, धनबाद ; यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खंड में दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य किया जाना है। कार्य के चलते इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्न ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
वाराणसी-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें : 15 जनवरी से 19 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस, कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस। 15 जनवरी एवं 17 जनवरी को टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस। 15 जनवरी को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस।
17 जनवरी को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस।
लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. वाराणसी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें : 15 जनवरी से 19 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस। 19 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस। 12, 17 एवं 19 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस। 16 जनवरी को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस।
वाया सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें : 16 जनवरी एवं 19 जनवरी को किशनगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-सुलतानपुर -लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी । 18 जनवरी को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी। 15 जनवरी को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी। 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी। 16 17 एवं 19 जनवरी को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
16 जनवरी, 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनू-सुलतानपुर-जफराबाद होकर चलेगी। 18 जनवरी को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।17 जनवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
वाया गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें: 16 जनवरी को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलायी जायेगी।
17 जनवरी को गोंडा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी । 16 जनवरी एवं 19 जनवरी को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। 15 जनवय एवं 17 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी ।