एएनसी, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी व इम्यूनाइजेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य करें हासिल : डीसी
एएनसी, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी व इम्यूनाइजेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य करें हासिल : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में नियमित टीकाकरण, खसरा रूबेला उन्मूलन और निगरानी को मजबूत करने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने जनवरी माह में एंटी नेटल चेकअप (एएनसी), इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी एवं इम्यूनाइजेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।
बैठक में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित तिवारी ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रखंड वार स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिस पर इम्यूनाइजेशन में जिले का लक्ष्य 92% होने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि सारे संसाधन होने के बावजूद इम्यूनाइजेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त नहीं करना क्षमा योग्य नहीं है। लक्ष्य हासिल करने में जो भी अवरोध डालेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके दोषी को चिन्हित करें। जो अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं है उसे तत्काल सेवा से बर्खास्त करें। उन्होंने डीपीएम को प्रतिदिन सेशन साइट की समीक्षा करने तथा छुटे हुए बच्चों के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया।
साथ ही एएनएम युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन), शत प्रतिशत सत्र आयोजित करने, टीकाकरण के लिए नियुक्त एएनएम का उपयोग करने, गोविंदपुर और निरसा में आने वाले सप्ताह में गतिविधियों में तेजी लाने, सभी एमओआईसी को उपलब्ध एचआर का उपयोग करने और 100% कवरेज सुनिश्चित करने, सिविल सर्जन और डीआरसीएचओ को आउटरीच सत्रों की निगरानी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने डिप्थीरिया का प्रकोप गांव की एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए उपायुक्त ने वहां अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स-रे के अलावा अन्य उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित तिवारी के अलावा एमओआइसी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।