टुंडी अंचलाधिकारी ने कोल्हर तेतरिया टांड़ में पकड़ा कोयले का अवैध डिपो
डीजेन्यूज धनबाद : टुंडी प्रखंड के कोल्हर तेतरिया टांड़ में अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने छापामारी कर पकड़ा कोयले का अवैध डिपो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यस्तता के बीच टुंडी के अंचलाधिकारी को खबर मिली की कोलहर पंचायत के तेतरिया टांड़ में कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनन फानन में दल बल के साथ डेढ़ बजे दिन में स्थल पर पहुंच कर लगभग 15 टन कोयला जब्त किया और टुंडी पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन सिंडीकेट का कोई सदस्य पकड़ा नहीं गया। मनियाडिह और टुंडी थाना क्षेत्र फिलवक्त अवैध कोयले कारोबार का अड्डा बना हुआ है,अंचलाधिकारी अवैध कारोबार का खुलासा करते हैं लेकिन पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पा रही है।देखना है इस बार भी सिंडीकेट का उद्भेदन कर सकने में पुलिस साक्ष्य होती है या लकीर ही पीटती रहती है।