युवाओं ने सीखा आत्मनिर्भर होने का गुर
गिरिडीह : शुक्रवार को गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत केन्दुआगड़हा में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से ज्वाला युवा क्लब में युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी मुखिया राम कुमार वर्मा, कल्याण विभाग के क्लर्क राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, वाहिद अली, गौतम सागर, क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला व सचिव पप्पू कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान युवाओं द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों को आत्मनिर्भर भारत से संबंधित योजनाओं का किट प्रदान किया गया। इस बाबत प्रभारी मुखिया रामकुमार वर्मा ने कहा कि ष्राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान एवं कर्तव्य काफ़ी अहम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर होकर देश के प्रति सजग रहने की जरूरत है।
क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला ने युवाओं के बीच आत्मनिर्भर भारत के तहत कई बिंदुओं पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर गैतम सागर, अरुण कुमार, प्रतिभा कुमारी, रेखा शर्मा, विजय शर्मा, सुमित शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे ।