30 दिसंबर के आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लें आमजन
30 दिसंबर के आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लें आमजन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : प्रदूषण के खिलाफ 30 दिसंबर को प्रस्तावित परिवहन ठप करने की तैयारियों के मद्देनज़र गुरुवार को जोगता मोड़ पर जोगता नागरिक समिति की बैठक हुई। परिवहन रोकने के लिए अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील नागरिकों से की ग ई। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि टाटा भेलाटांड के लिए कोयला व बालू लदे वाहनों का परिवहन जोगता होते हुए की जाती है। जोगता में सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है। पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ते धूलकण से लोग परेशान हैं। प्रदूषण की चपेट में आकर लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि टाटा सिजुआ एक नंबर से सिजुआ स्टेडियम तक नियमित जल छिड़काव करने से संबंधित मांगपत्र देने के बाद भी अभी तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है। मजबूरन जोगता मोड़ पर ट्रांसपोर्टिंग ठप करेंगे। मुकेश गुप्ता, निर्मल कुमार, हसीब खान, कयूम अंसारी, अजय चौहान, महेश साव, मो. असगर, मंगल चौहान, श्रीधर पांडेय आदि उपस्थित थे।