डीसी ट्रेन चालू कराने को रेलमंत्री से मिला सांसद-विधायक
डीसी ट्रेन चालू कराने को रेलमंत्री से मिला सांसद-विधायक
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर बहुप्रतीक्षित ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर विधायक ढुलू महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तथा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। नेताओं ने धनबाद-रांची सवारी गाड़ी, धनबाद-हटिया गरबेता सवारी गाड़ी, धनबाद-चंद्रपुरा मुरी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन तथा आद्रा मंडल अंतर्गत बाघमारा खानूडीह में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कराने से संबंधित मांगपत्र सौंपा। विधायक ढुलू ने रेलमंत्री को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि 15 जून 2017 से धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित कर बंद कर दिया गया था। परिचालन की मांग को लेकर आंदोलन चलाया, तत्कालीन रेल मंत्री से मुलाकात कर जनभावना से अवगत कराया था। विभिन्न माध्यमों से इस रेल खंड की जांच करवाने के पश्चात इसे सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर पुनः परिचालन की शुरुआत हुई। रेलखंड के लाइफ लाइन कही जाने वाली डीसी ट्रेन का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। रेल मंत्री ने जल्द से जल्द सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने का भरोसा दिया।